भारतीय स्टेट बैंक 15000 से अधिक शाखाओं एवं 5 सहयोगी बैंकों के नेटवर्क के साथ भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी शाखाएं भारत के दुर्गम क्षेत्रों में भी स्थित है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कारपोरेट एवं खुदरा ग्राहकों के लिए उत्पादों एवं सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला प्रस्तुत करता है।
ऑनलाइन एसबीआई, भारतीय स्टेट बैंक का इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल है। यह पोर्टल भारतीय स्टेट बैंक के खुदरा एवं कारपोरेट ग्राहकों को कहीं भी, किसी भी समय खातों में ऑनलाइन एक्सेस प्रदान करता है। यह एप्लिकेशन नवीनतम एवं सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी एवं उपकरणों द्वारा विकसित की गई है। आधारभूत संरचना, भारत भर की 15000 से अधिक शाखाओं के खातों में बैंकिंग सेवाओं के लिए एकीकृत एवं सुरक्षित एक्सेस को सहज बनाती है।
खुदरा इंटरनेट बैंकिंग
खुदरा इंटरनेट बैंकिंग आपकी सभी ऑनलाइन बैंकिंग मांगों की पूर्ति हेतु अधिकाधिक उत्पाद एवं सेवाएं पेश करती है।
कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग
भारतीय स्टेट बैंक अपने कारपोरेट ग्राहकों को www.onlinesbi.sbi पोर्टल के माध्यम से विश्वस्तरीय इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक की कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईएनबी) सुविधा कारपोरेट ग्राहक को इंटरनेट के सुविधाजनक एवं सशक्त माध्यम से कहीं भी एवं किसी भी समय बैंकिंग सेवाएँ लेने के योग्य बनाती है।
कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के मुख्य विशेषताएं:
1. सरकारी कर भुगतान/ वाणिज्यिक भुगतान
2. ऑनलाइन ईपीएफ भुगतान
3 .प्री-पेड़ कार्ड टॉप अप /वेतन भुगतान
4. आपूर्तिकर्ता भुगतान
5. प्रत्यक्ष नामे
6. एमआईएस रिपोर्ट तैयार करना
7. ई-संग्रहण/स्टेट बैंक कलेक्ट
कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग कौन प्राप्त कर सकता है?
इंटरनेट बैंकिंग के उद्देश्य से सभी संस्थागत ग्राहक जैसे ; लघु व्यवसाय उद्यमी, फ़र्में, ट्रस्ट, संस्थान, सरकारी संगठन या बड़ी कंपनियों के समूह को कॉरपोरेट माना जाता है।
अत: चाहे आप एक लघु फर्म के एकल स्वामी या साझेदार हो या बड़े कारपोरेट के खातों का प्रबंधन कर रहे हो अथवा मिश्रित वित्तीय आवश्यकताओं वाले सरकारी विभाग हो, भारतीय स्टेट बैंक के पास कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत आपके लिए उचित समाधान है।