Corporate Internet Banking
back

ऑनलाइन एसबीआई के बारे में

About SBIभारतीय स्टेट बैंक 15000 से अधिक शाखाओं एवं 5 सहयोगी बैंकों के नेटवर्क के साथ भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी शाखाएं भारत के दुर्गम क्षेत्रों में भी स्थित है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कारपोरेट एवं खुदरा ग्राहकों के लिए उत्पादों एवं सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला प्रस्तुत करता है।

ऑनलाइन एसबीआई, भारतीय स्टेट बैंक का इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल है। यह पोर्टल भारतीय स्टेट बैंक के खुदरा एवं कारपोरेट ग्राहकों को कहीं भी, किसी भी समय खातों में ऑनलाइन एक्सेस प्रदान करता है। यह एप्लिकेशन नवीनतम एवं सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी एवं उपकरणों द्वारा विकसित की गई है। आधारभूत संरचना, भारत भर की 15000 से अधिक शाखाओं के खातों में बैंकिंग सेवाओं के लिए एकीकृत एवं सुरक्षित एक्सेस को सहज बनाती है।

खुदरा इंटरनेट बैंकिंग

खुदरा इंटरनेट बैंकिंग आपकी सभी ऑनलाइन बैंकिंग मांगों की पूर्ति हेतु अधिकाधिक उत्पाद एवं सेवाएं पेश करती है।

  1. स्वयं के एवं तृतीय पक्ष के खातों में निधि अंतरण
  2. पूर्णत: ऑनलाइन जमा उत्पादों का समूह (सावधि, आवर्ती, फ्लेक्सी, कर बचत आदि)
  3. एयरलाईन, रेल, बस तथा होटल टिकट की बुकिंग
  4. ऑनलाइन खरीददारी एवं तुरंत रिचार्ज सुविधाएं
  5. आईएमपीएस निधि अंतरण
  6. वेस्टर्न यूनियन सेवा
  7. आरटीजीएस/एनईएफटी सुविधा के माध्यम से लाभार्थी के खातों में क्रेडिट
  8. खाता विवरणी निकालना
  9. स्थायी अनुदेश स्थापित करना एवं भुगतानों का समय नियत करना
  10. प्रोफाइल सेटिंग्स को तय करना
  11. ऑनलाइन कर भुगतान हेतु ई-टैक्स
  12. स्वचालित बिल भुगतान हेतु ई-पे
  13. डीमैट एवं आईपीओ सेवाएं प्राप्त करना
  14. किसी भी बैंक द्वारा जारी वीज़ा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान
  15. अन्य मूल्यवर्धित सेवाएं

कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग

भारतीय स्टेट बैंक अपने कारपोरेट ग्राहकों को www.onlinesbi.sbi पोर्टल के माध्यम से विश्वस्तरीय इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक की कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईएनबी) सुविधा कारपोरेट ग्राहक को इंटरनेट के सुविधाजनक एवं सशक्त माध्यम से कहीं भी एवं किसी भी समय बैंकिंग सेवाएँ लेने के योग्य बनाती है।

  1. सुविधाजनक बैंकिंग- अपने घर या कार्यालय में आराम से खाते का संचालन
  2. लेनदेन में सुरक्षा एवं सत्यता सुनिश्चित करने हेतु मेकर –चेकर मॉडल
  3. किसी भी समय बैंकिंग -24x7 आधार पर आपके खाते में पूछताछ/लेनदेन
  4. समय एवं लागतों की बचत- दैनिक लेन-देनों के लिए बैंक शाखा तक जाने की आवश्यकता नहीं।
  5. ग्रीन बैंकिंग को प्रोत्साहन- कागजी कार्य की आवश्यकता नहीं।
  6. अपने बिलों, करों एवं सांविधिक देयताओँ का ऑनलाइन भुगतान करें– कतार से बचें
  7. फाईल अपलोड करने की सुविधा-वेतन, टैक्स, प्री-पेड कार्ड टॉप अप, उपयोगिता बिलों, धन विप्रेषण आदि के लिए एकसाथ भुगतान सुविधा।
  8. दूसरे बैंकों तथा एसबीआई के खातों में धन अंतरण।
  9. आपूर्तिकर्ता को भुगतान- रजिस्टर्ड आपूर्तिकर्ताओं को तुरंत ऑनलाइन भुगतान
  10. वाणिज्यिकों की पूर्व-अनुमोदित सीमा का उपयोग करते हुए विभिन्न वाणिज्य जैसे टेलीकॉम,विद्युत,नगर निगमों आदि को वाणिज्यिक भुगतान।
  11. एसबीए – आईपीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन
  12. एमआईएस /रिवर्स फाइल- सुगम समाधान की सुविधा
  13. स्टेट बैंक क्लेक्ट- विभिन्न फीस, संग्रहणों आदि के संग्रहण एवं विप्रेषण के लिए।
About OnlineSBI

कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के मुख्य विशेषताएं:

1. सरकारी कर भुगतान/ वाणिज्यिक भुगतान
2. ऑनलाइन ईपीएफ भुगतान
3 .प्री-पेड़ कार्ड टॉप अप /वेतन भुगतान
4. आपूर्तिकर्ता भुगतान
5. प्रत्यक्ष नामे
6. एमआईएस रिपोर्ट तैयार करना
7. ई-संग्रहण/स्टेट बैंक कलेक्ट

कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग कौन प्राप्त कर सकता है?

इंटरनेट बैंकिंग के उद्देश्य से सभी संस्थागत ग्राहक जैसे ; लघु व्यवसाय उद्यमी, फ़र्में, ट्रस्ट, संस्थान, सरकारी संगठन या बड़ी कंपनियों के समूह को कॉरपोरेट माना जाता है।

अत: चाहे आप एक लघु फर्म के एकल स्वामी या साझेदार हो या बड़े कारपोरेट के खातों का प्रबंधन कर रहे हो अथवा मिश्रित वित्तीय आवश्यकताओं वाले सरकारी विभाग हो, भारतीय स्टेट बैंक के पास कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत आपके लिए उचित समाधान है।

About OnlineSBI